रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा राष्ट्रीय आयोजन रायपुर जिला के आतिथ्य में 1,2,3 मार्च को रायपुर माहेश्वरी भवन डुंडा में होने जा रहा हैं,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की 3 दिवसीय आयोजन में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के द्वादश सत्र की अंतिम बैठक रायपुर में आयोजित की गई है जिसमे आगामी सत्र हेतु पदाधिकारियों का चयन होगा जहां संपूर्ण राष्ट्र के 27 प्रदेशो के पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ज्योति राठी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी(कोटा,राजस्थान), महामंत्री मंजू बांगड़ (कानपुर),संगठन मंत्री शैला कलंत्री(नासिक), राष्ट्रीय निवर्तमान अध्यक्ष कल्पना गगरानी,सत्र संरक्षिका मां रत्नी देवी काबरा सहित सूरत,इंदौर,मुंबई,कल्याण,पुणे के पूर्व अध्यक्ष शामिल होंगे।
श्रीमती राठी ने बताया की बैठक में संगठन को अधिक मजबूती देने हेतु आगामी सत्र के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा, माहेश्वरी महिला संगठन चुनाव में विश्वास नही रखता,बल्कि चयन पद्वति को अपनाता है। इस दौरान 27 प्रदेशों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। बैठक के अंत में सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए सामाजिक समस्याओं का निराकरण किया जाएगा जिसके लिए गोष्ठी भी आयोजित है। इस दौरान महिला सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय बैठक भी संपन्न होगी।