पिछले महीने एक कार की सेल्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया। कहने को देश के अंदर इस कार की डिमांड सुस्त है, लेकिन देश के बाहर इसकी डिमांड हाई रही। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेनो काइगर की। पिछले महीने इस 5 सीटर SUV की कंपनी ने 3,044 यूनिट एक्सपोर्ट कीं। देखने में ये आंकड़ा बहुत छोटा है, लेकिन जब इस आंकड़े की तुलना जनवरी 2022 से की जाती है तब ये किसी चमत्कार की तरह हो जाता है। दरअसल, जनवरी 2022 में काइगर सिर्फ 18 यूनिट ही बिकी थीं। यानी एक साल के अंदर इस SUV का ऐसा जादू चला कि इसकी 3,026 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, इसे 16811% की धमाकेदार ईयरली ग्रोथ मिली।
काइगर पर 62 हजार का डिस्काउंट
रेनो काइगर SUV पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी BS6 Ph 1 MY’22 और BS6 Ph 2 MY’23 पर अलग-अलग डिस्काउंट लेकर आई है। BS6 Ph 1 MY’22 पर कंपनी 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 12 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। दूसरी तरफ, BS6 Ph 2 MY’23 पर कंपनी 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 12 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ कंपनी 4 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
न्यू एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट
1 अप्रैल 2023 से न्यू एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। ऐसे में रेनो ने भी अपनी काइगर SUV के इंजन को अपेडट कर दिया है। ट्राइबर अपने पुराने पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। इस इंजन को रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। ये कार एक स्सेल्फ डाइग्नोज एक्विपमेंट्स से लैस होगी, जो ड्राइविंग के रियल टाइम एमिशन लेवल को लगातार मॉनिटर करेगी। साथ ही कार में कैटलिस्ट कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे अन्य जरूरी एमिशन इक्विपमेंट्स देखने को मिलेंगे।
काइगर का इंजन स्पेसिफिकेशन
रेनो काइगर के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72hp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 100hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।