साउथ के सुपरस्टार राम चरण को न्यूयॉर्क में लोकप्रिय टॉक शो ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया गया था. इस दौरान Ram Charan को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. फैंस वेन्यू के बाहर रामचरण का इंतजार करते नजर आए. जिनका बड़े ही आत्मीयता से एक्टर ने अभिवादन किया और उनके साथ सेल्फी भी ली. इस शो में Ram Charan ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर बात करी.
फिल्म RRR की सफलता चारों ओर चर्चित है. शो में Ram Charan ने इस फिल्म के बारे में भी काफी लंबी चौड़ी बात की. करियर और पर्सनल लाइफ दोनों के ही बारे में बात करते हुए नजर आए. फिल्म RRR और राजामौली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘RRR महान दोस्ती के बारे में एक फिल्म है. इसमें सिर्फ भाईचारा और सिर्फ भाईचारा है. यह दो कैरेक्टर्स (राम और भीम) के बारे में है. यह मेरे निर्देशक राजामौली के बेस्ट फिल्मों में से एक है. उन्हें भारत का स्टीवन स्पीलबर्ग कहा जाता है. मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द वैश्विक सिनेमा की ओर अपना रास्ता बनाने जा रहे हैं.
Ram Charan निवारण आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उपासना बच्चे के आने से पहले अमेरिका में काफी समय बिताएंगी. उनसे सवाल किया गया की पिता बनने के डर से वह कैसे निपट रहे हैं, इस पर राम ने कहा कि यह अनोखा अनुभव है. उनके पास अब ज्यादा समय नहीं है क्योंकि वह बहुत यात्रा कर रहे हैं.