लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के मर्डर का एक सीसीटीवी फुटेज ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने योगी सरकार जुबानी हमला बोला हिया.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि “ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया. उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है.”
ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया।
उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है।
बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल को गोली मार दी गई थी. उमेश पाल को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी.
बता दें कि इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी. यह वारदात सुलेम सराय में दिनदहाड़े हुई थी. इसके बाद बसपा ने उनकी पत्नी पूजा पाल को टिकट दिया था और वह चुनाव जीत गई थी. वर्तमान में पूजा पाल कौशांबी की चायल सीट सपा विधायक हैं. राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई अशरफ समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
उमेश पाल जो इस मामले में मुख्य गवाह थे. वह राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की सगी बुआ का लड़का था. राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की थी और उमेश पाल को पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. पूजा पाल भी कई बार शिकायत कर चुकी है कि उमेश पाल की हत्या की जा सकती है.