अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे शेयर की जानकारी देने जा रहे हैं, जो मल्टीबैगर बैगर रिटर्न देता है. शेयर बाजार में कोई न कोई शेयर ऐसा कमाल करता है कि उसमें लगाई गई छोटी सी रकम भी निवेशक को मालामाल कर देती है. कुछ ऐसा ही किया है महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयर ने, जिसने इसके निवेशकों को लंबी अवधि में करोड़पति बना दिया.
सरकारी गैस ट्रांसमिशन/मार्केटिंग कंपनी गेल इंडिया के शेयरों में निवेश किया गया एक लाख रुपये अब 1.88 करोड़ रुपये हो गया है. महारत्न कंपनी के शेयरों में निवेशकों को बोनस शेयरों की वजह से इतना तगड़ा रिटर्न मिला है. बता दें कि कंपनी साल 2008 से लेकर अब तक शेयरधारकों को 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है.
1 लाख रुपये 1.8 करोड़ रुपये हो गए
गेल इंडिया के शेयर 26 मई 2000 को बीएसई पर 4.38 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. अगर किसी निवेशक ने उस समय किसी सरकारी कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब उसके पास कुल 182640 शेयर होते. कल कंपनी का शेयर 103.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. ऐसे में निवेशक के पास इन शेयरों की कुल कीमत 1.88 करोड़ रुपए होती.
गेल इंडिया का शेयर 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
महारत्न कंपनी का शेयर 24 फरवरी 2023 को इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ 103.35 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. यह सरकारी गैस ट्रांसमिशन/मार्केटिंग कंपनी का 8 महीने का उच्चतम स्तर है. इससे पहले शेयर ने 19 अप्रैल, 2022 को 116 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ था. गेल इंडिया की हिस्सेदारी 6 महीने में करीब 17 फीसदी और एक साल में 19 फीसदी मजबूत हुई है. दोपहर 2.10 बजे शेयर में 5.05 फीसदी की तेजी आई और यह 103 रुपए पर कारोबार कर रहा है.