तुमगांव । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,विधायक विनोद चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक हटाओ सिरपुर महासमुन्द बचाओ,हाईवे स्थित खैरझिटी, कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि, गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर क़ानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड धरना सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 369 वें दिन 58 किसान,जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया।आज धरना सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता दशरथलाल सिन्हा,अशोक कश्यप, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर, लीलाधर पटेल,कौशल धीवर,दिनेश यादव,विसरूराम ध्रुव,धर्मेंद्र यादव, भुनेश्वर साहू ने किया।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को उदयराम चंद्राकर, रूपसिंह निषाद, तोषणलाल सिन्हा,डोमार सिंह ध्रुव,राजकुमार ढिढि,श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच,राधाबाई सिन्हा, ननकुनिया पारधी,श्यामबाई ध्रुव, बनवासा यादव,खेमिन साहू,नीरा ध्रुव सरपंच आदि ने संबोधित किया।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह में शामिल सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में प्रजा की बात नहीं सुनना,उनके साथ वार्ता करके समस्या के समाधान के लिए रास्ता नहीं निकालना प्रजातंत्र की गला घोटना है।महासमुंद के जिला प्रशासन द्वारा यही किया जा रहा है।डोमार सिंह ध्रुव सरपंच पति ने कहा कि पंचायती राज में पंचायत के सरपंच प्रथम नागरिक होते हैं। उसकी अनुमति,सहमति के बिना कोई भी योजना को लादना असंवैधानिक तथा गैरकानूनी हरकत है।उसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच ने कहा कि महासमुंद जिला में करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक द्वारा जो असंवैधानिक निर्माण किया जा रहा है।उसको रोकने के बजाय संरक्षण देना घोर निंदनीय और दंडनीय है।ननकुनिया बाई पारधी ने कहा कि महासमुंद विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है।इसके बावजूद आदिवासी किसानों की बात नहीं सुनना,उनको न्याय नहीं पहुंचाना असंवैधानिक है।राधबाई सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश सत्याग्रही किसानों से मिलकर चर्चा कर उनकी मांगों का हल निकालने का जिलाधीश महासमुन्द द्वारा अवहेलना किया जा रहा है।आखिर कब मुख्यमंत्री जी के निर्देश का परिपालन होगा मुख्यमंत्री स्वयं बताएं।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
नपं नई लेदरी टाप हिल में 6.38 लाख की लागत से बनेगा अटल परिसर
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में निकाय-पंचायत चुनाव की पूरी तैयारियां: उप मुख्यमंत्री
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news