भारतीय बाजार ऑटो निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है. यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है. इसी बात का ध्यान रखते हुए ऑटो कंपनियां हर महीने नई गाड़ियां पेश करती हैं. भारत में इस लॉन्च होने के लिए कई कार फिलहाल पाइपलाइन में हैं. इनमें से कुछ बिलकुल नई और कुछ पुराने मॉडलों के फेसलिफ्ट वेरिएंट शामिल हैं. आज हम आपके लिए उन पांच गाड़ियों के बारे में जनकारी लेकर आए हैं, जिन्हे मार्च में लॉन्च किया जाएगा.
गाड़ियों की मांग को देखते हुए होंडा भी अपनी लोकप्रिय सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल को ला सकती है. होंडा सिटी एक प्रीमियम सेडान है और इसकी डीलरशिप लेवल पर बुकिंग भी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि 2 मार्च 2023 को मार्केट में लॉन्च हो सकती है. इसमें कोई डीजल इंजन ऑप्शन नहीं होगा. इसकी कीमत 12 लाख रुपए तक हो सकती है.
हुंडई की लोकप्रिय सेडान कार वरना (Verna) का नया मॉडल 21 मार्च को लॉन्च हो सकता है. इसे हुंडई वरना नेक्स्ट जनरेशन मॉडल के तौर पर लाया जा रहा है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. नई Verna केवल पेट्रोल वर्जन में लाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, वरना का प्रोडक्शन मार्च, 2023 में शुरू किया जा सकता है.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत का खुलासा अगले महीने किया जा सकता है. इस क्रॉसओवर एसयूवी की इंडियन मार्केट में बीते एक महीने से बंपर बुकिंग हो रही है. फ्रॉन्क्स को Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha जैसे ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा. इस छोटी एसयूवी को 1.2L 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L 3 सिलिंडर टर्बो बूस्टजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. फ्रॉन्क्स मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है. बाद बाकी इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वॉयस असिस्ट, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, हेड-अप डिस्प्ले समेत कई खूबियां दिखेंगी. फ्रॉन्क्स को 7 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …
लेक्सस भी इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में आने वाली है. कंपनी लेक्सस आरएक्स 2023 के दो वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. ये कार सेफ्टी फीचर्स के अलावा तमाम नए अपडेट से लैस है. कंपनी के मुताबिक ये 5th जनरेशन कार है, जिसमें नया 3.0 सेफ्टी सिस्टम इस्तेमाल किया गया है. इस कार 15 मार्च को लॉन्च हो सकती है. जबकि इसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपए तक हो सकती है.
Toyota Innova Crysta के डीजल वेरिएंट को मार्च में लॉन्च क्या जा सकता है. टोयोटा ने हाल के दिनों में इस कार की बुकिंग शुरू कर की है. कंपनी इस कार को कुल चार वेरिएंट्स- जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स और पांच कलर शेड्स- व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज में उपलब्ध कराएगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर के लिए 8 तरह से एडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक सीटें, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एंबिएंट लाइटिंग है.