रायपुर मोवा पंडरी थाने में होली के संबंध में शांति समिति की बैठक हुई थाना प्रभारी पासवान ने बताया कि मुखौटा लगाकर होली ना खेले जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाएं ट्रिपल सवारी गाड़ी में ना चले पुलिस द्वारा दी गई निर्देश का पालन करें निर्देशों का पालन नहीं करने वालो पर कड़ी करवाई की जायेगी जनता के सहयोग के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गश्त करेगी शांति समिति के मेम्बर के मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें मुख्य तौर पर मोवा जामा मस्जिद के मोतवल्ली दादा भाई,बंटी पवार ,संतोष चंद्राकर ,अजीत मांजरे , नीरज वर्मा , समाज सेवक एजाज कुरैशी , दलदल सिवनी से पटेल ,कापा बस्ती से ,लक्ष्मी नगर आदर्श नगर से सभी जवाबदार व्यक्ति उपस्थित थे बैठक में शामिल सभी लोगों ने शांति से होली पर्व को मानने को लेकर सहमति जताई और पुलिस प्रशासन के दिए गए निर्देश पर होली पर्व मनाने पर सहमति जताई ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि अजीत मंजारे ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सब मिलकर भाईचारे का सबूत देंगे और होली पर्व शांतिपूर्वक भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाएंगे
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news