बलरामपुर। अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब परिवहन करते वाड्रफननगर चौकी पुलिस ने टाटा सफारी वाहन समेत कुल 80520 रुपए का 231 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया.
वाड्रफननगर चौकी पुलिस को 6 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा सफारी वाहन क्रमांक CG 13 UC 7426 से भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर ग्राम बभनी, उप्र से वाड्रफनगर, छग की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भापुसे) के निर्देशन में और एएसपी सुशील नायक व एसडीओपी वाड्रफ नगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन मे वाड्रफनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद पासवान व स्टॉप ने वाड्रफनगर काष्ठागार के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर गाड़ी को रोका.