विगत दिनों अग्रवाल समाज के एक नौजवान प्रियांशु अग्रवाल की असामाजिक तत्वों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई थी जिससे अग्रवाल समाज में आक्रोश व्याप्त है एवं समाज के लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इस संबंध में रविवार को समाज की एक बैठक हुई इस तरह की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है आज सोमवार सुबह 10:00 बजे समाज के लोग बड़ी संख्या में अग्रसेन भवन जवाहर नगर में एकत्र होकर मौन जूलूस की शक्ल में पैदल जाकर एसपी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो
शहर में सहज रूप से नशे के सामान उपलब्ध हैं जिससे युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है
रविवार को समाज के लोग बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और सांत्वना प्रदान की प्रमुख रूप से विजय अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा, हनुमान प्रसाद अग्रवाल , कैलाश मुरारका , अशोक अग्रवाल चेयरमैन प्रांतीय अग्रवाल संगठन ,अमर बंसल, कन्हैया अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल वंदना, मनमोहन अग्रवाल ,प्रेमचंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल स्टेशन रोड, सतपाल जैन, गोपाल अग्रवाल सीए, हरीश अग्रवाल ,बृज अग्रवाल, अरुण मित्तल, दीनदयाल गोयल इस अवसर पर उपस्थित रहे
उपरोक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन द्वारा दी गए ।