रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। बजट प्रस्तुत करने के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा बजट पर आयोजित पत्रकार वार्ता के प्रारंभ में वित्त विभाग द्वारा एन.आई.सी. के सहयोग से निर्मित बजट के मोबाईल एप लांच किया।
इस मोबाईल एप में राज्य के बजट की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे:- बजट भाषण, बजट के मुख्य आकर्षण, बजट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति तथा सभी विभागों की बजट पुस्तिकाएं एवं बजट साहित्य की अन्य सामग्री उपलब्ध है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाईल एप का लिंक एवं क्यू. आर. स्कैन कोड नीचे दिया गया है।