अदानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी ने किस्मत का पहिया ऐसा घुमाया कि 27 फरवरी से उनकी संपत्ति बढ़कर 17.70 अरब डॉलर हो गई। इसके चलते वह वैश्विक स्तर पर शीर्ष 20 अरबपतियों की सूची के करीब पहुंच गए हैं। वर्तमान में, 66 वर्षीय अडानी का मूल्य 55.40 बिलियन डॉलर है और वह ब्लूमबर्ग अरबपतियों की सूची में 21वें स्थान पर है।
इन शेयर्स ने किया कमाल
अडानी इंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी टोटल गैस जैसे अदानी समूह के शेयरों में तेज रिकवरी के चलते 27 फरवरी को अदानी की कुल संपत्ति 37.7 अरब डॉलर के निचले स्तर से तेज वापसी की है।
अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले पांच सत्रों में 30.77 फीसदी की तेजी आई है। अदाणी टोटल गैस पिछले पांच कारोबारी सत्र में 28.36 फीसदी चढ़ा है। अडानी ग्रीन एनर्जी 21.54 फीसदी ऊपर है जबकि अदानी पावर इसी अवधि के दौरान 19.32 फीसदी ऊपर है।
पिछले पांच सत्रों में अडाणी ट्रांसमिशन ने 21.84 फीसदी की तेजी दर्ज की है. अडानी विल्मर 21 प्रतिशत ऊपर है जबकि इसी अवधि के दौरान अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 17 प्रतिशत ऊपर है। एनडीटीवी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स भी पिछले पांच सत्रों में 22 फीसदी तक चढ़े हैं।