भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने तीन जिलाध्यक्षों की नियुक्ति (Appointment of District Head) की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इंदौर ग्रामीण की कमान सदाशिव यादव को सौंपी गई है। जबकि विपिन जैन को मंदसौर और लखन पटेल को छतरपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव चुनाव होने है। इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। पिछले दिनों कांग्रेस ने कई जिलों के अध्यक्ष को बदला था। इसी क्रम में इंदौर ग्रामीण की जिम्मेदारी सदाशिव यादव को दी गई है। वहीं मंदसौर की कमान विपिन जैन और लखन पटेल को छतरपुर ) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।