लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आलू किसानों के लिए बड़ी खबर है. सरकार 650 रुपए/क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में यूपी के 7 जिलों में आलू क्रय केंद्र खुलेंगे. फर्रूखाबाद, मैनपुरी, कौशांबी, उन्नाव में क्रय केंद्र खुलेंगे. एटा, कासगंज और बरेली में आलू क्रय केंद्र खुलेंगे. आलू भंडारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
इसी बीच सरकार की घोषणा के बाद विपक्ष ने जमकर हमला बोला है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा महासचिव शिवपाल सिंह याद ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार में आलू किसान परेशान है. आलू की लागत लगातार बढ़ रही है. कम दाम मिलने से लागत निकालना मुश्किल है. भंडारण के लिए टोकन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के बाहर किसान रात बिता रहे. MSP की मांग भाजपा सरकार लगातार ठुकरा रही है. अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार.
आलू किसानों की समस्या पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 650 रुपए/क्विंटल आलू खरीद का फरमान है. यह समर्थन मूल्य किसान के लिए मजाक है. 2500 रुपए/क्विंटल दर से किसान बीज खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रति पैकेट 1500 रुपए में खरीदना चाहिए. कम से कम लागत तो दे दो सरकार.