मंत्री भगत का BJP पर अटैक, कहा- 15 साल में न सड़क बना सके और न स्काई वॉक, भाजपा को भगवान सद्बुद्धि दे

गरियाबंद। बजट को निराशाजनक बताने पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 साल में जमीन पर सड़क नहीं बना सके, न स्काई वॉक बना पाए. भाजपा को भगवान सद्बुद्धि दे. भूपेश ही सीएम का चेहरा होंगे. कहा ये भी जा रहा है कि बिन्द्रानवागढ़ की सीट पर कब्जा जमाने जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए जाल फेंक दिया गया है. जर्जर से दुरुस्त सड़कें ही सीट पर कब्जा कराएंगी.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरकार के अंतिम बजट सत्र में बिन्द्रानवागढ़ के कोने कोने में सड़कों का जाल फैलाया गया. जर्जर सड़क की मरम्मत और पूल पुलियों की भरपूर मंजूरी सरकार ने दी है. अस्पताल स्कूल भवन भी बनाए जाने राशि की मंजूरी दी गई है, जिले में लगभग 400 करोड़ के विकासकार्यों की मंजूरी मिली है, जिसमें 200 करोड़ से ज्यादा बिन्द्रानवागढ़ के हिस्से में है.

मंत्री भगत ने कहा कि पिछले 3 चुनाव में लगातार भाजपा इस सीट पर काबिज रही है. ऐसे में इस सीट को जीतने कांग्रेस हर कोशिस में जुट गई है. देवभोग के चिचिया ग्राम के शिव मंदिर में जिला पंचायत सदस्य धनमती द्वारा तैयार शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने अपने सम्बोधन में विकासकार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार भेदभाव नहीं रखती. यंहा भाजपा से प्रतिनिधि चुने जाते रहे, फिर भी 15 वर्षों में बिन्द्रानवागढ़ का विकास नहीं किया जा सका. हमारी सरकार सर्वागीण विकास कर रही है.

वहीं सीएम के चेहरे के सवाल पर भगत ने कहा कि मेरे को छोड़ कौन CM बनना नहीं चाहता, लेकिन हमारे चाहने से कुछ नहीं होता. हाईकमान तय करता है. वैसे भी बीते 4 वर्षों में छतीसगढ़िया सम्मान के अलावा राज्य का सर्वागीण विकास हुआ है, जो ठीक काम कर रहा हो उसे बदलने का कोई सवाल नहीं उठता. सीएम का चेहरा भूपेश ही होंगे. कांग्रेस का हाथ मेरे पर नहीं वाले टीएस सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देने से भगत ने मना कर दिया.

भाजपा के बजट विरोधी बयानों पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा को भगवान सद्बुद्धि दे. जमीन के बजाए आसमान में सड़क बनाने वालों का विगत 15 साल में क्या हाल हुआ है, सब जानते हैं. सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए महंगाई पर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

देखें सूची गरियबन्द जिले में स्वीकृति विकासकार्यों की

बिन्द्रानवागढ़ को बजट में ये सौगातें मिली है।

देवभोग –
1-झाखरपारा- साहसखोल मार्ग (22 किमी)मजबूती करण चौड़ीकरण एवं 32 नग पुल पुलिया

2-देवभोग- कैठपदर मार्ग (13 किमी) मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण सह पुलिया निर्माण

3-छुरा से रसेला मार्ग (22 किमी) मजबूतीकरण एव चौड़ीकरण सह पूल पुलिया निर्माण कार्य

4-देवभोग-झाखरपारा मार्ग पर बेलाट जोर पुलिया निर्माण

5-छैला-चिखली मार्ग पर सुखतेल नदी पर पुलिया निर्माण

6-ख़रीपथरा से कोतरा डोंगरी मार्ग पर खैरा नाला पुलिया निर्माण

7-मदनपुर बारुला- मैनपुर मार्ग पर बरनाला में पुलिया निर्माण

8-रामपुर- भुजीयगुडा मार्ग पर बर नाला पर पुलिया निर्माण

9-सिलियारी बहारा से संतोषपुरी धाम पतोरा गरियारी क्षेत्र में पहूच मार्ग(1.5 किमी)

10-बम्हनी झोला से कोदोमाली तक सड़क निर्माण(2.5किमि)

11-बोइरगांव से कनेसर ग्राम सुगम पथ मार्ग निर्माण( 3.50किमी)

12-मूढ़गेल माल हल्दीघाटी से उड़ीसा सीमा तक (20.00किमी) चौड़ीकरण एंव मजबूती करण कार्य पूल पुलिया सहित

13- धुरवापारा से मगररोडा ओड़िसा सीमा तक( 3.00किमि) चौड़ीकरण एंव मजबूती करण कार्य पूल पुलिया सहित

14-कौंदकेरा से खेड़ी टिकरा पहूच मार्ग पर सती नाला में पुलिया निर्माण

15- उरमाल के तेलनदी घाट पर पुलिया निर्माण

16-महानदी राजीम पूल से नेशनल हाइवे 130 सी के किमी 21/2 पर स्थित सिंधौरी जंक्शन तक फोर लेन निर्माण कार्य(3.80किमी)

17-कोपरा-पोखरा मार्ग( 25 किमी) का मजबूती एंव चौड़ीकरण कार्य पूल पुलिया सहित

18-चौबे बांधा नवागांव मार्ग(3.70किमी) का चौड़ीकरण

19- पांडुका कुटेना मार्ग(1.5 किमी) सड़क निर्माण पूल पुलिया सहित

20-राजीम में बाईपास मार्ग(1किमी) में सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित

21- कोपरा -पोखरा मार्ग (15 किमी) उन्नयन कार्य

22-नहरगांव नागाबुड़ा बारुला मार्ग( 5 किमी) मजबूतीकरण एव पुलिया निर्माण

23- मूंगझर से गोहरापदर ओड़िसा सीमा तक( 6 किमी) पूल पुलिया सहित निर्माण कार्य

24- उसरिपानी से सरगी बेहली मार्ग (3 किमी) पूल पुलिया सहित निर्माण

25-पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन पहूच मार्ग( 1किमी) निर्माण

26-राजापडाव गौरगांव मार्ग के किमी 7/2के शोभानाला पर पूल निर्माण

27-राजापडाव गौरगांव मार्ग के किमी 12/06 के बाघ नाला पर पूल निर्माण

28- मूँगिया झराबहाल मार्ग के बेलाट जोर पर पूल निर्माण कार्य

29- जोबा खर्ता( जैतपुरी आमदी) मार्ग पर सती नाला पर पूल निर्माण कार्य

30- मैनपुर कला पहूच मार्ग में,मैनपुर नाला पर पूल निर्माण कार्य

31- उरमाल में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण

32- छिंदौला में हाई स्कूल भवन का निर्माण

33-धुरूवागूड़ी में हायरसेकेडरी स्कूल भवन निर्माण कार्य

34- सेम्हरा में हाई स्कूल भवन निर्माण

35- नहरगांव में हाई स्कूल भवन का निर्माण

36- लोहझर में हाई स्कूल भवन निर्माण

37- कोचबाय में हायरसेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण

38- गोहरापदर में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य

39-राजीम फिनगेश्वर सर्गिमार्ग पर सर्गिनाला पर पूल निर्माण

40- कनसिंघी जटियातोरा मार्ग के सूखा नदी पर पूल निर्माण कार्य

41- लोहरसी मुरमुरा मार्ग पर सर्गिनाला पर पूल निर्माण

42- ओनवा कोकड़ी खड़मा मार्ग के घुनघुटी नाला पर पूल निर्माण

43- बिजापाल से जोगिडिपा मार्ग के बगनई नाला पर पूल निर्माण

44- देहारगुड़ा खम्हार भांठा मार्ग के पैरी नदी पर पूल निर्माण

45- सनडबरी पतोरा दादर मार्ग पर चचन्गी नाला पर पूल निर्माण

More From Author

मुख्यमंत्री श्री बघेल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस पर करेंगे ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का शुभारंभ

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने इस संबंध में आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.