नई दिल्ली। नई दिल्ली से दोहा जा रहे विमान को आपात स्थिति में पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा. विमान में बीमार हुए शख्स को एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. यात्री के नाइजीरियाई होने की बात कही जा रही है.
इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या 6E-1736 नई दिल्ली से दोहा की उड़ान पर थी, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची शहर की ओर डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद यात्री को एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम के पास ले जाया गया, जहां यात्री के मृत होने की जानकारी दी.
इंडिगो ने बयान में कहा कि हम इस खबर से बहुत दुखी हैं, और हमारी प्रार्थना और संवेदानाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. हम वर्तमान में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर फ्लाइट के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रहे हैं.