रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर आज अनियमित कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे. कर्मचारियों के आंदोलन पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अनियमित कर्मचारियों से कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आते ही नियमित करेंगे. अब लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रहे हैं. सरकार ने कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी की है.
केदार कश्यप ने कहा कि सभी कर्मचारी संगठन अलग-अलग माध्यम से विरोध कर रहे हैं. आज स्थिति यह हो गई कि कांग्रेस पार्टी पीसीसी चीफ मरकाम, जयसिंह अग्रवाल, टीएस बाबा की बात नहीं सुन रहे. कांग्रेस केवल केंद्र पर आरोप लगाती है.
इसके साथ केदार कश्यप ने पीएम आवास योजना के प्रदेश में क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को किए जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है. 12 लाख से ज्यादा परिवार आवास विहीन हैं. सरकार ने वादाखिलाफी कर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कल प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी देंगे.
2023 में रिपीट होंगे 2008 के नतीजे
बीजेपी नेता केदार कश्यप ने मीडिया से चर्चा में 2008 के चुनावी नतीजे 2023 में भी रिपीट होने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारे लोगों को झूठे वादे देकर बरगलाने की कोशिश की. आदिवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. बस्तर-सरगुजा के आदिवासी आंदोलनरत हैं. इस बार सत्ता की चाबी बस्तर से जरूर आएगी. बस्तर और सरगुजा में बीजेपी भारी सीट हासिल करेगी. 2008 में जितनी सीटें थी, 2023 में भी उतनी ही सीटें हम लेकर आएंगे.
गौरतलब है 2008 के चुनाव में बस्तर की 12 सीटों में से 11 सीटो पर और सरगुजा के 14 विधानसभा सीटों में से 13 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.