मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे की बहन मधु मार्कंडेय पुणे के वकाड में मृत पाई गईं। उनके चेहरे पर चोटों के निशान होने की बात भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मधु एक बेकर थीं और रविवार को वह एक किराए पर एक रूम लेने की तलाश में निकली थीं ताकि अपने काम को और बढ़ सकें।
साजिश या हत्या, क्या है मौत की वजह?
खबर है कि इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़ीं। एक दोस्त के द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मधु का परिवार जहां इस मौत के पीछे किसी जासिश के होने की बात कह रहा है वहीं पुलिस के मुताबिक यह अचानक हुई मौत का मामला ज्यादा नजर आ रहा है।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया क्या हुआ था?
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक वकाड के सीनियर इंस्पेक्टर सत्यवान माने ने कहा, “मधु मार्कंडेय एक केक मेकर का काम करती थी। रविवार को मधु और उसकी एक दोस्त रूम ढूंढने निकले थे ताकि अपने बिजनेस को और बढ़ा सकें। इसी दौरान मधु को चक्कर आया और वह गिर पड़ीं। मधु को उसकी दोस्त जल्दीबाजी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां उससे यशवंतराव छवन मेमोरियल हॉस्पिटल जाने के लिए कहा गया।”
भाग्यश्री ने किया था बहन के लिए पोस्ट
पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी गई है। पिछले दिनों ही भाग्यश्री मोटे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके अपनी बहन को याद किया था और लिखा था कि कैसे वह उसके बिना अकेलापन महसूस कर रही हैं। भाग्यश्री ने लिखा- मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं।