स्टॉक मार्केट में आज Divgi TorqTransfer Systems लिस्ट होने जा रही है। निवेशकों की निगाह आज कंपनी की लिस्टिंग पर टिकी हैं। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले इंवेस्टर्स के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रही है। आइए जीएमपी, एक्सपर्ट राय जान लेते हैं-
लिस्टिंग को लेकर क्या अनुमान लगा रहे हैं एक्सपर्ट्स?
स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार Divgi TorqTransfer Systems की पॉजटिव लिस्टिंग होगी। उनका मानना है कि कंपनी की बेहतर फाइनेंशिएल कंडीशन और शानदार ग्रोथ मार्जिन में मदद करेंगे। हालांकि, सेंकेंडरी मार्केट की खराब स्थिति को लेकर को एक्सपर्ट भी चिंतित हैं। उनका मानना है कि कंपनी की लिस्टिंग इससे प्रभावित हो सकती है। हालांकि, इन सबके बावजूद उन्हें विश्वास है कि Divgi TorqTransfer Systems 600 रुपये के पार ही लिस्ट होगा।
UnlistedArena.com के फाउंडर अभय दोषी कहते हैं, “Divgi TorqTransfer आईपीओ स्टेबल फाइनेंशिएल कंडीशन्स और शानदार ग्रोथ मार्जिन के बीच डेब्यू कर रहा है। हालांकि, लिस्टिंग प्राइस काफी सामान्य ही रह सकता है। प्राइमरी मार्केट की स्थिति काफी अच्छी नहीं दिख रही है। उम्मीद है कि कंपनी कि लिस्टिंग फ्लैट रहेगी। आज यह 2 से 5 प्रतिशत के प्रीमियम पर ही लिस्ट हो सकती है।”
GMP क्या संकेत दे रहे हैं?
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी आज 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। जिसका मतलब हुआ कि कंपनी की लिस्टिंग 608 रुपये पर हो सकती है। बता दें, Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड 590 रुपये प्रति शेयर था।