विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार का सत्र काफी हंगामेदार रहा. सदन में माइक तोड़ने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक को 2 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद विधायक विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए.
बता दें कि, बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान माइक तोड़ने को लेकर विधायक लखेंद्र पासवान को 2 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है. निलंबन के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा में धरने पर बैठ गए. बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया. सभी ने लखेंद्र पासवान के निलंबन का विरोध शुरू कर दिया. लखेंद्र पासवान वैशाली के पातेपुर से भाजपा के विधायक हैं.