बिलासपुर. नगर विधायक शैलेष पांडेय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान बिलासपुर के जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया। बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पांडेय ने पीएचई मंत्री गुर रूद्र कुमार से पूछा कि बीते 2 वर्षों में जल जीवन मिशन द्वारा बिलासपुर जिले को कितनी राशि आवंटित की गई थी..? कितनी कितनी राशि का टेंडर किस किस संस्था को दिया गया है..? और अभी तक कितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं..?
बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पांडेय द्वारा पूछे गए सवाल पर पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरु ने सदन को बताया कि पिछले 2 वर्षों में जल जीवन मिशन द्वारा बिलासपुर जिले को 107.88 करोड़ रुपए राशि की जारी की गई थी। अभी 28 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 484 अपूर्ण है एवं 21 का प्रारंभ है।
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना महत्वपूर्ण योजना है। राज्य सरकार इसे गंभीरता से कर रही है लेकिन शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण होने से जनता को लाभ मिलेगा।