रायपुर। ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ योजना को लेकर भाजपा आज विधानसभा का घेराव करेगी. भाजपा के बड़े प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने जहां विधानसभा रास्ते पर लोगों की आवाजाही बाधित रहेगी, वहीं बच्चों की होने वाली स्थानीय परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
भाजपा के प्रदर्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हितग्राहियों के पैर पखारने के साथ होगी. इस दौरान पिरदा में भाजपा की बड़ी सभा आयोजित की गई है.
सभा के बाद बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और हितग्राही विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे. घेराव में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी शामिल होंगे. घेराव के लिए प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता और हितग्राही रायपुर पहुंचेंगे.
भाजपा के विधानसभा घेराव के मद्देनजर आज विधानसभा सभा जाने वाला रूट डिस्टर्ब होगा. सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक सामान्य यातायात अवरुद्ध होगा. स्कूल व कॉलेज के छात्र–छात्राएं सुबह 6 से 10 बजे तक आना-जाना कर सकेंगे.
बच्चों की परीक्षाएं होगी प्रभावित
बीजेपी के प्रदर्शन की वजह से बच्चो की परीक्षाएं प्रभावित होंगी. विधानसभा जाने वाले मार्ग पर 20 से भी अधिक स्कूल आज बंद रहेंगे. प्रदर्शन की वजह से स्थानीय परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं 10वीं बोर्ड की आज सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगी. प्रदर्शन के मद्देनजर बच्चे को सेंटर तक पहुंचाने में पुलिस-प्रशासन मदद करेगा.