रायपुर. ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ को लेकर भाजपाई आज ग्राम पिरदा में सभा करने के बाद विधानसभा घेराव के लिए निकले. रिंग रोड नंबर- 3 पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. अक्रोशित कार्यकर्ता बेरिकेड तोड़कर विधानसभा की ओर आगे बढ़ रहे. इस दौरान पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की स्थिति देखेने को मिली.
आंदोलनकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग की चेतावनी दी. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने आंसू गैस, मिर्ची गैस के गोले भी छोड़े. और अंतिम बेरिकेड के पास कार्यकर्ताओ को रोका. कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का भी उपयोग किया गया.
विधानसभा घेराव से पहले पिरदा में हुई सभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव के साथ प्रदेशभर से हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधानसभा घेराव से पहले प्रदेश अध्यक्ष साव ने हितग्राहियों का पैर धोकर सम्मान भी किया.