बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी स्काय-फाय सीरीज Citadel के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक प्रमोशन इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के हॉलीवुड में काम ना करने वाले बयान पर जवाब दिया। शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं वहां (हॉलीवुड) क्यों जाऊं जब मैं यहां पर कंफर्टेबल हूं। मालूम हो कि शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा का पूरा फोकस हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर हो गया है और वह ना के बराबर हिंदी फिल्में कर रही हैं।
‘मेरे लिए कंफर्टेबल होना बोरिंग होना है’
शाहरुख खान के बयान का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मेरे लिए कंफर्टेबल होना बोरिंग है। मैं बदतमीज नहीं हूं, मैं बस सेल्फ अश्योर्ड हूं। जब मैं सेट पर जाती हूं तो मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे मेरे एग्जीक्यूटिव्स का वैलिडेशन नहीं चाहिए। मैं ऑडिशन्स देना चाहती हूं, काम करना चाहती हूं।”
‘मैं अपनी सक्सेस का बोझ लेकर नहीं चलती’
प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान की सक्सेस पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं अपनी सक्सेस का बोझ अपनी पीठ पर लेकर नहीं चलती जब मैं दूसरे देश में जाती हूं।” बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक ‘बेवॉच’, ‘क्वांटिको’ और मैट्रिक्स-2 जैसे प्रोजेक्ट किए हैं। वह हॉलीवुड में लगातार अपनी ग्रिप मजबूत करती जा रही हैं।
बॉलीवुड में ही काम करते रहे हैं शाहरुख
प्रियंका चोपड़ा से पहले तमाम बॉलीवुड एक्टर्स हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वहीं तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में रहकर ही अपने करियर को रफ्तार देने का फैसला किया है। शाहरुख खान भी उन सुपरस्टार्स में से हैं जिन्होंने हॉलीवुड की बजाए बॉलीवुड में रहकर ही ऑडियंस को एंटरटेन करने का फैसला किया।