दिल्ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गुरुवार को मीसा भारती के आवास पहुंचे. अखिलेश यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. जहां दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई. अखिलेश ने लालू यादव से उनकी सेहत का हाल-चाल जाना. जिसके बाद वे दिल्ली से यूपी के लिए रवाना हुए.
दरअसल, पिछले साल लालू का किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था. वे हाल ही में अस्पताल से घर आए हैं. जहां उनसे मुलाकात करने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है. अखिलेश यादव से पहले उनकी डिंपल यादव भी मीसा भारती के आवास पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलााकात की थी.
इसी क्रम में आज गुरुवार को सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मीसा भारती के आवास पहुंचे थे. जहां अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. अखिलेश ने लालू के सेहत के बारे में जानकारी ली. तकरीबन 15 मिनट बाद अखिलेश यादव मीसा बारीत के आवास से बाहर निकले. जहां से वे सीधे दिल्ली से यूपी के लिए रवाना हुए.