इंटरनेट डेस्क। संसद का बजट सत्र का दूसरा सेशन चल रहा है और पिछले तीन दिनों से किसी तरह का कोई भी काम सदन में नहीं हो सका है। दोनों ही और से पक्ष और विपक्ष की और से तकरार बरकरार है। एक तरफ राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर पक्ष विपक्ष से माफी की मांग कर रहा है तो वहीं विपक्ष भी जेपीसी की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
जानकारी सामने आई है की मोदी सरकार को अडानी ग्रुप की जांच के मुद्दे पर घेरने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का विचार बना रहे है। इसकों लेकर आज रणनीति तय हो सकती है।
वहीं खबर तो यह भी है की राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन मामले में अगले हफ्ते विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस मामले में अपना बयान देंगे। बयान दर्ज होने के बाद राहुल गांधी को भी बुलाया जाएगा।