उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे अब यह बढ़कर 28 फीसदी हो गया है.
इसका लाभ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। लोक उद्यम विभाग की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। पहले महंगाई भत्ता 17 फीसदी मिल रहा था। सरकार के फैसले के बाद अब यह बढ़कर 28 फीसदी हो गया है।
वेतन 2500 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जाएगा
बता दें कि महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 38 फीसदी करने की मांग की गई थी. हालांकि 11 फीसदी महंगाई भत्ता ही स्वीकृत किया गया है। सरकार के इस फैसले से अब कर्मचारियों का वेतन हर महीने 2500 से बढ़कर 8000 रुपये हो जाएगा.
कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है। यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी. इन मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी। अब कर्मचारी संघ ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है.