राजस्थान में अब भी कोरोना का खतरा बरकरार है। हाल ही में 4 ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता देंं ये चारों टूरिस्ट सवाईमाधोपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे। विदेशी यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें जयपुर के RUHS हॉस्पिटल में निगरानी के लिए रखा गया है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह शेखावत के अनुसार सवाई माधोपुर में 4 ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभीभी संक्रमित विदेशी मरीजों को डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि 4 में से 3 मरीजों में लक्षण नहीं पाए गए और असिम्प्टोमैटिक हैं। मगर एक मरीज में जुकाम और इंफ्यूएजा के लक्षण पाए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया से राजस्थान आए चारों संक्रमित पर्यटकों के सम्पर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बेहद कठिन है। ये पर्यटक राजधानी दिल्ली से होते हुए राजस्थान आए हैं। वहीं आपको बता दें कि बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 11 केस मिले हैं। इनमें से 5 उदयपुर, 3 भीलवाड़ा, 2 जयपुर और 1 राजसमंद में मिले हैं।