नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इतना बड़ा नाम हैं कि फैन्स तो उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। तेंदुलकर ने इंटरनेशनल शतकों का शतक लगाया है, इसके अलावा वनडे और टेस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन भी तेंदुलकर के ही बल्ले से निकले हैं। वहीं विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टार हैं। विराट कोहली 75 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं और कई लोगों का मानना है कि वह सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे। अब ऐसे में दोनों की आपस में तुलना होना तो लाजमी है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि विराट की सचिन से तुलना करना गलत होगा।
नादिर अली शो में सकलैन ने कहा, ‘अगर बात सिर्फ एक बल्लेबाज की है, तो सिर्फ मैं नहीं बल्कि दुनिया इससे सहमत होगी कि सचिन तेंदुलकर से बड़ा कोई नहीं है। अगर आप किसी शॉट का उदाहरण पेश करते हैं, तो आप सचिन का उदाहरण देते हैं। विराट कोहली आज के समय का लीजेंड है, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया है। उस समय के गेंदबाज अलग ही तरह के थे। क्या विराट कोहली ने वसीम अकरम का सामना किया है?’
सकलैन ने आगे कहा, ‘क्या उसने कर्टनी वॉल्श, कर्टली एंब्रोस, ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न या मुथैया मुरलीधरन का सामना किया है? ये सभी बड़े नाम हैं और ये सभी गेंदबाज बहुत चालाक थे। उन्हें पता था कि बल्लेबाज को कैसे जाल में फंसाना है। आज के समय में दो तरह के गेंदबाज हैं, एक जो आपको रोकेगा और दूसरा जो आपको जाल में फंसाएगा। उस समय के गेंदबाज दोनों कला में माहिर थे। खासकर बल्लेबाजों को फंसाने में।’
वहीं बाबर आजम से विराट कोहली की तुलना को लेकर सकलैन ने कहा, ‘विराट और बाबर दो बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं और दोनों का अपना क्लास है। लेकिन अगर आप ब्यूटी, परफेक्शन और टेक्निकल पहलुओं पर ध्यान देंगे, तो बाबर का कवर ड्राइव काफी बेहतर है।’