Shweta Bachchan Nanda की बर्थडे पार्टी में कई दिग्गज सेलिब्रिटी नजर आए हैं. पार्टी में लाइमलाइट में रहीं कियारा आडवाणी जो बेहद ग्लैमरस लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं. इसके साथ ही शनाया कपूर, विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी, सुजैन खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, फरहान अख्तर और शिबानी सहित कई हस्तियों का नाम शामिल है.
श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंचीं. पैपराजी के लिए इस कपल ने पोज भी दिया है. सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पहने पहने हुए नजर आ रही हैं.
वहीं कियारा आडवाणी के हबी सिद्धार्थ एक ग्रे बटन-डाउन शर्ट, ओवरसाइज्ड ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आए. इसके अलावा शनाया कपूर स्काई कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं, जिसमें वो कहर ढा रही थी. अपने लुक पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया और बाल खुले रखे. शनाया के लुक्स की चर्चा अक्सर होती है. वह हमेशा पार्टी की जान बन जाती हैं.