क्रूसमार्ग पदयात्रा आयोजन समिति के संस्थापक /संयोजक गुरविन्दर सिंह चडडा, विजय रविकांत रुण्डा,प्रणव शरद टोप्पो ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 2014 से 2 वर्ष कोरोना काल को छोड़कर विगत 8 वर्षो से
“”विश्व शांति एवं मानव कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि'”‘
को लेकर
प्रभु येसु की असीम कृपा से पवित्र आत्मा की अगुवाई में आर्च बिशप डा: विक्टर हैगरी ठाकुर जी के मार्गदर्शन सहयोग सें संत जोसेफ महागिरजा धर बैरन बाजार रायपुर से कलवारी पहाड़ डोंगरगढ़ तक चार दिवसीय क्रूसमार्ग पदयात्रा इस वर्ष 2023 मे भी दिनांक 28मार्च 2023 को सुबह 6बजे कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्मगुरु आर्च बिशप डा विक्टर हैगरी ठाकुर जी की अगुवाई में क्रूसमार्ग का पहला पाठ पढ़ कर आर्शीवाद बिनती प्रार्थना कर संत जोसेफ महागिरजा धर बैरन बाजार से प्रंराभ रवाना होगी जो टाटीबंध, कुम्हारी, चरोदा, भिलाई, से संत विंसेंट चर्च दुर्ग में बिसवासी परिवारों के साथ बिनती प्रार्थना कर रात्री विश्राम,
29 मार्च 2023 को सुबह 6बजे दुर्ग से अंजोरा, सोमानी होकर राजनांदगांव में प्रवेश कर संत जान बैप्टिस्ट चर्च में बिसवासी परिवारों के साथ बिनती प्रार्थना कर रात्री विश्राम
30मार्च 2023 को राजनांदगांव से सुबह 6बजे बिनती प्रार्थना करते हुए सुकुर दैहान होते हुए कलवारी पहाड़ डोंगरगढ़ में पहुंच कर भारत देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रभु येसु मसीह के बिसवासी परिवारों के संग मिलकर”””विश्व शांति एवं मानव कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए रात्रिकालीन बिनती प्रार्थना कर रात्री विश्राम,
31मार्च 2023 सेक्रेड हाट रोमन कैथोलिक चर्च डोंगरगढ़ से दोपहर 12.30बजे क्रूसमार्ग पदयात्रा प्रारंभ कर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलवारी पहाड़ में निर्मित पवित्र 14 स्थानों में हजारों की संख्या में आए बिसवासी श्रद्धालु कलवारी पहाड़ में स्थित पवित्र क्रूस के नीचे
“”” विश्व शांति एवं मानव कल्याण तथा छत्तीसगढ़ राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए वह अपने परिवारों में सुख शान्ति के लिए आर्च बिशप डा विक्टर हैगरी ठाकुर जी मुख्य याजक के रुप में पवित्र मिस्सा बलिदान की प्रार्थना सम्पन्न करेंगे,
सभी आदरणीय सभी समुदाय जन से आग्रह है इस क्रूसमार्ग पदयात्रा मे शामिल होकर इस पावन यात्रा मे प्रभु ईश्वर की असीम आशिश का अनुभव करे.????????
निवेदन:–आप सम्मानित बिषप/ फादर/रेव्ह पास्टर/ प्रचारक / पास्टर फैलोशिप/समाजिक संगठन अध्यक्ष पदाधिकारी गढ़ कृपया कर अन्य गुप में भी अधिक से अधिक शेयर करे ताकी अधिक से अधिक बिसवासी गढ़ इस पवित्र क्रुसमार्ग पदयात्रा में जुड़ सके , कृपया आप हमारे लिए बिनती प्रार्थना करें.