गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। इंटक के जिला अध्यक्ष ईदरीश अंसारी के खिलाफ गौरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है.
गौरेला नगर पंचायत सीएमओ विष्णु यादव ने गौरेला पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि गया है कि 9 जनवरी को नगर पंचायत सीएमओ विष्णु यादव सहित स्टाफ इंटक जिला अध्यक्ष ईदरीश अंसारी के कार्यालय को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिये पहुंचे थे. इस बीच ईदरीश अंसारी ने नगर पंचायत के स्टाफ से अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया. इसके साथ ही धमकी दी गई. सीएमओ की शिकायत के ढाई महीने बाद पुलिस ने आज शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि इसके पहले 27 फरवरी को भी ईदरीश अंसारी के खिलाफ नगर पंचायत के चौकीदार के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद इंटक नेताओं ने गौरेला पुलिस के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया था. अब एक और एफआईआर के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इंटक के जिला अध्यक्ष ईदरीश अंसारी के खिलाफ 294-IPC, 353-IPC, 506-IPC, 186-IPC धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.