धर्म सभा में 21 परिवारों ने की घर वापसी, साधु-संतों ने भगवा गमछा पहनाकर किया स्वागत…

रायपुर। रायपुर में आयोजित धर्मसभा के दौरान ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके 21 परिवारों ने घर वापसी की. साधु-संतों ने घर वापसी करने वाले परिवारों का भगवा गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया.

इसके पहले धर्म सभा के दौरान निर्मोही अखाड़ा के संत राजीव लोचन महाराज ने पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान छत्तीसगढ़ में हिन्दू राष्ट्र की बात किए जाने के सवाल पर संत ने कहा कि हम साधु हैं. किसी राजनेता के नेता को नहीं जानते, हमारे नेता राम हैं. छत्तीसगढ़ के लोगों के ह्रदय में राम हैं. राम को जन्म देने वाली माता कौशल्या छत्तीसगढ़ में पैदा हुई. हिन्दू राष्ट्र यहां से निकलकर पूरे भारत में फैलेगा.

राजीव लोचन महाराज ने कहा कि राम ही हिन्दू धर्म है. हिन्दू राष्ट्र की बात कर गए हैं, तो हम राम राज्य की बात कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लोग बात ही बात में हिन्दू राष्ट्र बना देंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे दिल्ली जाकर हिन्दू राष्ट्र की मांग करें. हम कहीं जाए वो मुख्यमंत्री क्यों बताएंगे. हम मां की पेट से सीख के आये हैं. हिन्दू कौन, जो तन में शस्त्र, और मन में शास्त्र रखे. हाथ में शस्त्र रखना होगा.

संत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोहंगिया मुसलमानों को बसाया जा रहा है. हिन्दू राष्ट्र बनाने का सपना रायपुर से जाएगा. अब हर जिले में साधु जाएंगे. पहली सभा की शुरुआत कवर्धा से शुरू होगी.

More From Author

इंटक जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR, शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत पर हुई कार्रवाई…

नई दिल्लीSun, 19 Mar 2023 11:26 AM ऐप पर पढ़ें मुंह की साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है। कमजोर दांत और मसूड़े ना केवल तकलीफ देते हैं बल्कि इनसे खाने को चबाने में भी दिक्कत होती है। जिससे डाइजेशन की समस्या होने लगती है। इसके अलावा दांतों का पीलापन और मुंह से बदबू शर्मिंदगी का भी कारण बनता है। इसलिए जरूरी है कि ओरल हेल्थ पर पूरा ध्यान दिया जाए। 20 मार्च को मनाए जा रहे वर्ल्ड ओरल डे का उद्देश्य भी लोगों में मुंह और दांतो की साफ-सफाई के प्रति जागरुकता फैलाना है। फिजिकल अट्रैक्टिव दिखने में करते हैं मदद हैं दांत दुनियाभर में मुंह की साफ-सफाई के प्रति लापरवाही की वजह से लोग कई सारी बीमारियों से जूझते हैं। इनसे बचने का तरीका है ओरल हाईजीन। मुंह की सफाई हेल्थ ईश्यू के साथ ही फिजिकली अट्रैक्टिव रखने में भी मदद करती है। खासतौर पर स्वस्थ और चमकते दांत। अगर आप दांतों पर गंदगी की परत नहीं जमने देना चाहते हैं तो इन फलों को खाएं। ये नेचुरली दांतों पर इनैमल की परत नहीं जमने देती। शर्मिंदगी का कारण बन रहे पीले दांत तो घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात सेब “एन एप्पल ए डे कीप्स डॉक्टर अवे” अंग्रेजी की कहावत पूरी तरह से सही है। रोजाना एक सेब ना केवल तमाम बीमारियों से बचाने में मदद करता है बल्कि इससे दांत भी साफ रहते हैं। सेब को चबाने से इसमे से निकलने वाले फाइबर वाले तत्व कैविटी वाले बैक्टीरिया को दांतों से निकालने में मदद करते हैं। सेब खाने से मुंह में लार ज्यादा बनती है और ये लार मुंह की गंदगी को साफ करने में मदद करती है। पाइनएप्पल नाशपाती और पाइनएप्पल को खाने से दांतों की सफाई होती है और दांतो पर कैविटी की परत नहीं जमने पाती है। पाइनेप्पल में ब्रोमेलिन नामका एंजाइम होता है जो दांतों में जमा प्लाक को बाहर निकालने में मदद करता है और दांतों के पीलेपन को नेचुरली खत्म करता है। अमरूद अमरूद की पत्तियां ना केवल मसूड़ों की सेहत के लिए अच्छी होती है। बल्कि ये पूरे ओरल हेल्थ को भी मेंटेन करता है। रोजाना एक अमरूद अगर दांतों से काटकर खाया जाए तो इससे दांतों का पीलानप स्क्रब हो जाता है और दांत चमकना शुरू कर देते हैं। गाजर फलों के साथ ही हरी पत्तेदार सब्जियां, सैलरी और गाजर भी दांतों पर जमा इनैमल को नेचुरली कम करने में मदद करते हैं। कच्ची गाजर को खाने से मुह में लार बनती है तो क्लींजिग का काम करती है। इससे ना केवल मसूड़े मजबूत होते हैं बल्कि दांतों पर जमा प्लाक भी आसानी से निकलने लगता है। विटामिन सी युक्त फल दांतों के पीलेपन को साफ करने और ओरल हेल्थ को मेंटेन करने में विटामिन सी से भरपूर फल मदद करते हैं। संतरा और स्ट्राबेरी खाने से दांतों पर जमा पीली गंदगी आसानी से हट जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.