नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में जारी दूसर टेस्ट में श्रीलंका पर अपना शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने मेहमानों को फॉलोऑन देकर दूसरी पारी में 2 विकेट चटका दिए हैं। न्यूजीलैंड के पास अभी भी 303 रनों की बढ़त है। मेजबान टीम अब दूसरा टेस्ट जीतने से मात्र 8 विकेट दूर है। बता दें, दो मैच की इस सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड 1-0 से आगे चल रही है, ऐसे में अब श्रीलंका पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 113 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कुसल मेंडिस 50 और एंजिलो मैथ्यूज 1 रन बनाकर मौजूद हैं। मेहमानों को दो झटके ओशदा फर्नांडो (5) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (51) के रूप में लगे।
श्रीलंका की पहली पारी की बात करें तो 66.5 ओवर में पूरी टीम 164 रनों पर सिमट गई। कप्तान करुणारत्ने शुरुआत से लेकर लगभग पारी के अंत तक एक छोर को संभाले रखे, मगर दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। श्रीलंका के 9वें विकेट के रूप में उनका पतन हुआ। करुणारत्ने ने पहली पारी में 188 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स के दोहरे शतकों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 580 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। केन विलियमसन ने अपने करियर का 6ठां दोहरा शतक जड़ते हुए 215 रन बनाए, वहीं निकोल्स का यह रेड बॉल क्रिकेट में पहली डबल सेंजुरी थी, वह नाबाद 200 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 363 रनों की साझेदारी हुई। ऐसा दूसरी बार हुआ जब विलियमसन और निकोल्स ने मिलकर किसी विकेट के लिए 300 से ज्यादा रन जोड़े और वह ऐसा कारनामा करने वाली न्यूजीलैंड की पहली जोड़ी बन गई है।