ब्रांडेड स्मार्टफोन लेना है और बजट ₹15 हजार के आसपास है तो आपके लिए शानदार मौका है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन OPPO F17 Pro पर MRP से पूरे ₹10 हजार की छूट दे रही है। इसके अलावा, 16MP+2MP के डुअल सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में तगड़ा बैंक ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस छूट के बाद फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।
बस इतनी है फोन की कीमत
बता दें कि ओप्पो के इस फोन की MRP अमेजन पर ₹25,990 है। जबकि ₹10 हजार की छूट के बाद फोन की कीमत ₹15,499 रुपया रह जाती है। ओप्पो के इस फोन में 6.43 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जबकि फोन को पॉवर देने के लिए प्रोसेसर के तौर पर मीडिया टेक हेलियो P95 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
48MP के प्राइमरी कैमरा से लैस है फोन
दूसरी ओर फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP+2MP का दूसरा लेंस दिया गया है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP+2MP का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 4015mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।