दुर्ग . सदर थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया लक्ष्मी ठाकुर अपने जीजा राजकुमार ठाकुर के भाठागाव मे स्थित चाय दुकान में चारा बनाती है हमेशा की तरह दिनांक 17/03/23 के दुकान में थी दुकान के बगल मे रुई का कारखाना जहा बाथरूम करने हमेशा जाती है दिनांक 17/03/23 के रात्रि करीब 09.45 बजे बाथरुम करने अकेली रुई कारखाना गई थी जहा काम करने वाला महमुद आलम ने प्रार्थिया को बीएज्जत करने कि नियत से हाथ, बाह, स्तन, को छुकर प्रार्थिया का लज्जा भंग किया है प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान प्रार्थीया का धारा 16 जा.फौ. का कथन एवम गवाहो का कथन कराया गया, प्रार्थिया के निसानदेही पर घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया आरोपी महमुद आलम पिता मो. जलालुद्दीन उम्र 38 साल साकिन भाठागाव मा कर्मा रुई फैक्ट्री थाना पुरानीबस्ती रायपुर को मिलने पर घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ किया गया। आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का होना पाये जाने से दिनांक 18.03.2023 के 11/4 बजे विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजन को दी गई। जूर्म अजमानतीय धारा का होने से न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। विवेचना शेष हे समय कि आवश्यकता है।
You May Also Like
Posted in
मध्य प्रदेश
वीर बाल दिवस सप्ताह में विद्यार्थियों ने बनाये शहीदों के चित्र
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news