रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीए पारस चोपड़ा को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सचिव नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन पर महासचिव के.सी.वेणुगोपाल के हवाले से उक्त आदेश जारी हुआ है। चोपड़ा लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सी ए पारस चोपड़ा को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया है। उक्ताशय का आदेश राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी किया। पारस चोपड़ा पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष,महामंत्री व प्रवक्ता सहित अनेक पदों पर रह कर उल्लेखनीय कार्य किया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा, शहर कांग्रेस के महामंत्री प्रकाश पुजारा, वीरेन्द्र डागा, मनोज कंदोई, महावीर मालू, मुकेश शाह, विजय भट्टाचार्य, अमित श्रीवास्तव, गुलाब दस्सानी, संजय श्रीवास्तव, भावेश सोनी सहित कांग्रेस जनों ने पारस चोपड़ा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए बधाई दी है तथा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के प्रति आभार व्यक्त किया है ।