राजनांदगांव. 22 मार्च से हिन्दू नववर्ष व चैत नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाले है जिसको लेकर मंदिरों व देवालयों में तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं शहर के प्राचीन सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर परिसर के आसपास सौदर्यीकरण के साथ-साथ साफ-सफाई व लाईट व्यवस्था दुरूस्त करने शहर कांग्रेस अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा लगातार जुटे हुए है।
जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि मेरे वार्ड 25 में प्राचीन सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर है जहां 22 मार्च से नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। इस प्राचीन सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर में सैकड़ों की संख्या में ज्योतिकलश प्रज्जवलित होती है जिसे शहर सहित प्रदेशभर से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर परिसर में पूरे नवरात्र भर भक्तिमय मेला जैसा माहौल बना रहता है। जिसके लिए मंदिर समिति के सदस्यगण दिनरात जुटे हुए है। मंदिर परिसर का सौदर्यीकरण एवं आसपास सफाई व्यवस्था को ठीक कराने व लाइट की व्यवस्था अच्छी हो जिसको लेकर नगर निगम आयुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए निरंतर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है एवं इस संबंध में कलेक्टर को भी पत्र प्रेषित किया गया है। वहीं मंदिर परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे व दर्शनाथियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो इसको लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं।