नई दिल्ली. शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने जा रही हैं। आज यानी 20 मार्च 2023 को स्टॉक मार्केट में 3 कंपनियां एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेंगी। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में
1- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड – कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी एक शेयर पर कंपनी अपने निवेशकों को 20 रुपये का डिविडेंड देगी। बीते 12 महीने में एचएएल ने 30 रुपये तक का डिविडेंड दिया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 2799.60 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था।
2- उज्जिवन फाइनेंशिएल सर्विसेज – कंपनी ने 50 प्रतिशत अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी एक शेयर पर कंपनी के योग्य निवेशकों को 5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। शुक्रवार को बीएसई में इस फाइनेंस कंपनी के शेयर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 261.80 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर आकर बंद हुए थे।
3- SRU स्टील लिमिटेड – सोमवार को एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करने वाली कंपनियों में तीसरा नाम एसआरयू स्टील लिमिटेड का है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 0.10 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, शुक्रवार को इस स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 21.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।