पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच अब लगभग सभी टू व्हीलर कंपनी अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन इस दौड़ में अभी तक होंडा नहीं कूदा था और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे. लेकिन अब होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर बड़ी खबर है. कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही पेश कर सकती है.
भले ही बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हो लेकिन अभी लोगों को Honda के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार है. अब ख़बर आ रही है कि होंडा आगामी 29 मार्च को Activa Electric स्कूटर की घोषणा कर सकता है, हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
अगले साल आएगी इलेक्ट्रिक एक्टिवा
भारत के लिए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को होंडा जापान के सहयोग से तैयार किया गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आतुशी ओगाटा ने यह जानकारी दी है कि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्त वर्ष के अंत तक बाजार में आने के लिए तैयार हो जाएगा.
इतनी होगी टॉप स्पीड
हालांकि, पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत के लिए होंडा का पहला EV उसके बेस्टसेलिंग एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा. वहीं, अब इस बात पर कंपनी के सीईओ ने खुद मोहर लगा दी है, जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक अपने आईसीई-बेस्ड वर्जन की तरह ही लोकप्रिय हो पाएगा या नहीं. इसके अलावा ओगाटा ने खुलासा किया कि इसमें एक निश्चित बैटरी सेट-अप होगा और अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी.
क्या होगी कीमत और कब होगा लॉन्च
हालांकि अभी तक होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1 लाख रुपये की रेंज में ही लॉन्च करेगी. साथ ही इस साल शोकेस करने के बाद इसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इसे मार्च 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा.
ओला एस 1 से होगा मुकाबला
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो सकता है. इसमें 3.8 kW का बैटरी पैक मिलता है, जिससे इसे 121 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है.
बताया जा रहा है कि, होंडा Activa Electric को ग्लोबली लॉन्च करेगी और इसे एशिया, यूरोप और जापान के बाजारों में पेश किया जाएगा. एक्टिवा कंपनी के लिए बड़ा ब्रांड नेम है और कंपनी इस नाम को भुनाने का पूरा प्रयास करेगी. इंडियन मार्केट में एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है और पूरी उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक अवतार में भी ये स्कूटर जबरदस्त परफॉर्म करेगी.