रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पानी की समस्या एवं निगम निगम प्रशासन की उदासीनता को लेकर बीरगांव नगर निगम का घेराव किया गया एवं 25 बिंदुओं का ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंप तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की गई, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा की भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव की राजनीति नही चलेगी, हमारे वार्डो में भी पेयजल की समस्या है परंतु महापौर के इशारे पर अधिकारी कांग्रेस के एजेंट बनकर काम कर रहे है, कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में प्रतिदिन ज्यादा टेंकर भेजे जा रहे है परंतु जिन वार्डो में भाजपा के पार्षद है उन जगहों पर कम संख्या में पानी के टेंकर भेजकर पानी की किल्लत पैदा कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
भाजपाइयों ने आयुक्त को चेतावनी दी है की त्वरित कार्यवाही नही होने पर वे उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिरगांव नगर निगम प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा मंडल प्रभारी लीलाधर चन्द्राकर , राजकुमार राठी, मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद होरीलाल देवांगन, केहरु साहू , खेम साहू, धरमीन साहू, ज्ञानेश्वरी मिर्झा, शकुन साहू, गोदावरी साहू, पूर्व महापौर अंबिका यदु, पावन साहू ,रघु चंद्राकर,पुनाराम साहू,सुरेश कश्यप,योगेश साहू,विकाश दुबे,गौतम साहू,सुनील साहू,अवनीश विश्वकर्मा, टीकाराम साहू,प्रदीप साहू,गौतम साहू,वीरेंद्र विश्वकर्मा,सुरेंद्र साहू,तुलेश साहू,परमेश्वर साहू,जय देवांगन,भागीरथी यादव, शांति साहू, मधु शर्मा, उमा साहू, संतोषी साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।