अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा'(HUNTER – Tootega Nahi Todega) को लेकर चर्चा में हैं। सुनील शेट्टी स्टारर ये वेब सीरीज, 22 मार्च को अमेजन मिनी प्राइम पर रिलीज होगी और रिलीज से पहले सुनील इसका खूब प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में प्रमोशन के दौरान सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर बात की। बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने फिल्म मैं हूं ना का किस्सा बताया और बताया कि आखिर क्यों शाहरुख ने फिल्म का क्लाइमैक्स चेंज करवाया था?
शाहरुख ने क्यों बदला था क्लाइमैक्स
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान के लिए कहा, ‘जेंटलमेन और बेहद चार्मर इंसान, न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि आदमियों के लिए भी। मैंने उनके साथ मैं हूं ना शूट की थी और वो अपनी सभी एक्टर्स को सुपरस्टार की तरह ट्रीट करते हैं।’
मैंने अब तक जितने भी लोग देखे हैं उनमें शाहरुख खान सबसे सिक्योर इंसान हैं।’ सुनील शेट्टी आगे मैं हूं ना के क्लाइमैक्स का जिक्र करते हुए कहते हैं कि शाहरुख ने कहा था कि वो मेरे फिजीक की वजह से मुझे हरा नहीं सकते हैं, ऐसे में आखिर में बम का पिन निकालने वाला सीन रखा गया था।
सुनील शेट्टी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि हाल ही में सुनील शेट्टी, एमएक्स प्लेयर की सीरीज धारावी में नजर आए थे। वहीं इन दिनों वो ‘हंटर’ को लेकर चर्चा में हैं। बात सुनील शेट्टी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो उनके खाते में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ मोस्ट अवेटिड फिल्म हेरा फेरी 3 है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आवारा पागल दीवाना के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में भी अक्षय- परेश संग वो धमाका करेंगे।