सोशल मीडिया कंपनी मेटा के मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp को लगातार ढेरों नए फीचर्स मिलते रहते हैं, जिनके साथ यूजर्स का चैटिंग अनुभव बेहतर और मजेदार बनाया जाता है। ज्यादातर फीचर्स को सभी के लिए रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है, वहीं कुछ बदलावों की जानकारी कंपनी खुद देती है। अब मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप ग्रुप्स से जुड़े चुनिंदा बदलावों की घोषणा की है और बताया है कि नए फीचर्स के साथ एडमिन्स को ग्रुप पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
वॉट्सऐप पिछले साल कम्युनिटीज फीचर लेकर आया था, जिसके साथ ढेर सारे ग्रुप्स को आपस में लिंक किया जा सकता है। किसी एक विषय से जुड़ी कम्युनिटी में ढेरों ग्रुप्स हो सकते हैं और सभी मेंबर्स की संख्या सैकड़ों या हजारों तक पहुंच सकती है। इस स्थिति को देखते हुए वॉट्सऐप अब ग्रुप एडमिन्स को इस बात पर भी नियंत्रण दे रहा है कि उनकी देखरेख में ही नया मेंबर ग्रुप का हिस्सा बन सके। बदलावों के साथ बेहतर प्राइवेसी देना भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
एडमिन्स के अप्रूवल के बाद बनेंगे मेंबर्स
अगर कोई ग्रुप एडमिन इनवाइट-लिंक के साथ ग्रुप्स जॉइन करने का विकल्प देता है या फिर कम्युनिटी में कोई जॉइनेबल ग्रुप है, तो एडमिन को उन सभी यूजर्स की लिस्ट दिखाई जाएगी जो ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं। इस पेंडिंग पार्टिसिपेंट्स लिस्ट में एडमिन्स को ‘allow’ और ‘reject’ बटन्स दिखाए जाएंगे। पहले बटन पर टैप करते हुए एडमिन्स खुद तय कर पाएंगे कि किन मेंबर्स को ग्रुप का हिस्सा बनाना है और किन्हें नहीं।
कॉमन ग्रुप्स की लिस्ट देखना भी आसान
नए बदलावों के साथ वॉट्सऐप यह जानने की प्रक्रिया भी आसान बनाने जा रहा है कि किसी यूजर के अन्य कॉन्टैक्ट्स किन ग्रुप्स का हिस्सा हैं और उनके बीच कौन-कौन से कॉमन ग्रुप्स हैं। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि यह फीचर उस स्थिति में काम आएगा, जब आप किसी ग्रुप का नाम याद करने की कोशिश कर रहे होंगे, जिसमें आपने किसी कॉन्टैक्ट या दोस्त से बात की थी। कॉमन ग्रुप्स की लिस्ट देखने के लिए केवल कॉन्टैक्ट का नाम सर्च करना होगा।
इंटरफेस में भी होने वाले हैं बड़े बदलाव
बीते दिनों संकेत मिले थे कि वॉट्सऐप की ओर से डिजाइन और यूजर्स इंटरफेस (UI) में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे। यानी कि अभी वॉट्सऐप ओपेन करने और चैटिंग के दौरान जिस तरह की विंडो दिखती है, उसका डिजाइन बदला जाएगा और यूजर्स को सिंपल डिजाइन वाला स्मूद इंटरफेस दिखेगा। प्लेटफॉर्म की ओर से ये बदलाव अगले कुछ सप्ताह में रोलआउट किए जाएंगे।