भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश (Madhya Pradesh Weather Update) का दौर जारी रहेगा। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (Rain) के आसार है। फिलहाल किसानों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हुई।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आज प्रदेश में शहडोल, रीवा, और चंबल संभागों के जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, दतिया, बैतूल, ग्वालियर, खंडवा, शिवपुरी, निवाड़ी, सीहोर, अशोकनगर, बुराहनपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, छतरपुर जिले में बारिश के आसार है। वहीं शहडोल, रीवा, और चंबल संभाग के जिलों में बिजली गिरने के आसार है।