बीते कुछ सालों में सिनेमा में बदलवा देखने को मिला है और अब हीरो ही नहीं बल्कि हीरोन्स को भी अहम किरदार मिलते हैं। ऐसे में धीरे धीरे एक्ट्रेसेस की भी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा होने लगा है। इस बीच ऑरमैक्स मीडिया की ओर से फरवरी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में कुल 10 नाम हैं,जिस में बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस भी शुमार हैं। लिस्ट में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से रश्मिका मंदाना और कियारा आडवाणी तक शामिल हैं।
क्या है टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट…
ऑरमैक्स की इस लिस्ट में 10 में से 6 नाम साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस का है, जबकि 4 नाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों के हैं। बता दें कि पहले नंबर पर जहां समांथा हैं, तो नेशनल क्रश कहलाने वालीं रश्मिका का नंबर 7वां है। वहीं आलिया और दीपिका ने बॉलीवुड की ओर से टॉप 5 में जगह बना ली है।
1. सामंथा रुथ प्रभु
2. आलिया भट्ट
3. दीपिका पादुकोण
4. नयनतारा
5. काजल अग्रवाल
6. तृषा
7. रश्मिका मंदाना
8. कियारा आडवाणी
9. कटरीना कैफ
10 .अनुष्का शेट्टी