• पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का किया गया था गठन।
• घटना की पुनरावृति रोकने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर दिए गए सख्त दिशा निर्देश।
• दरिमा एयरपोर्ट मे आने जाने और काम करने वाले सभी व्यक्तियों का डाटा संधारण कर एयरपोर्ट के टूटी दीवारों को तत्काल मरम्मत करवाने किया गया निर्देशित।
• एयरपोर्ट सुपरवाइजर एवं कांट्रेक्टर की लापरवाही पर दर्ज की गई कड़ी आपत्ति।
• आरोपियों से 01 नग खम्भा, घटना मे प्रयुक्त कटर मशीन एवं नगद 2000 बरामद।
प्रार्थी देवेश कुमार लहरे सुपरवाइजर दरिमा एयरपोर्ट द्वारा थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 5/3/23 से 12/3/23 के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरिमा एयरपोर्ट मे लगे स्ट्रीट लाइट के 05 खम्भे चोरी कर लिया गया हैं, घटना कि रिपोर्ट पर सदर धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दरिमा एयरपोर्ट मे चोरी के मामले मे आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर दरिमा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर तत्काल उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था।
दौरान जांच विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से दरिमा एयरपोर्ट मे काम कर रहे 02 श्रमिक सहित 03 आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम विकास, रनकेश्वर एवं सिद्धांर्थ उर्फ़ राजू निषाद सभी साकिन मोतीपुर दरिमा का होना बताये जो आरोपियों द्वारा दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट खम्भा चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपियों के कब्जे से 01 नग खम्भा, कटर मशीन, 2000 रुपये नगद बरामद किया गया हैं, शेष खम्भा को अन्य खरीददार आरोपी को बेच देना बताया गया हैं, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले मे शामिल खरीददार घटना दिनांक से फरार हैं आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायगा।
घटना की पुनरावृति रोकने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दरिमा एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध हेतु दरिमा एयरपोर्ट मे पदस्थ पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों, दरिमा एयरपोर्ट के सुपरवाइजर, मैनेजर को एक्सेस कण्ट्रोल हेतु दरिमा एयरपोर्ट के सभी टूटे हुए दिवालो को तत्काल दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दरिमा एयरपोर्ट मे आने जाने वाले व्यक्तियों एवं काम कर रहे सभी श्रमिकों का डाटा संधारण कर थाना प्रभारी दरिमा एवं दरिमा एयरपोर्ट प्रभारी को लगातार सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरिक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक शिवमंगल सिंह, अनुग्रह तिर्की, अखिलेश यादव, संत कुमार शामिल रहे।