• शासन कि योजनाओं से बालिकाओं का बढ़ रहा आत्मविश्वास।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम अंतर्गत चलाई जा रही योजना।
• हिम्मत कार्यक्रम के अगले सत्र की शुरुवात थाना दरिमा मे किये जाने हेतु किया गया निर्देशित।
• 1400 से अधिक बालिकाओं को अभी तक किया जा चुका हैं प्रशिक्षित।
• प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात थाना उदयपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
शासन की योजनाओं से बालिकाओं एवं महिलाओ का आत्मविश्वास बढ़ाने हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का लगातार प्रयास हिम्मत कार्यक्रम के द्वारा किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक को उदयपुर छेत्र मे अडानी विद्या मंदिर मे 1 महीने तक विद्यालय मे अध्ययनरत लगभग 200 बालिकाओं को ताईक्वाँडो एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
समापन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा अपने उदबोधना मे कहा कि आप सभी बालिकाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी और समाज कि रक्षा कर पाने मे सक्षम होंगे ये प्रशिक्षण आपके जीवन मे कई विपरीत परिस्थितियों मे काम आएगा प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद भी आप निरंतर अभ्यास करते रहे दृढ संकल्प से विपरीत परिस्थिति मे भी भयभीत ना हो हिम्मत कार्यक्रम के द्वारा बच्चियों को बिना झिझक के पुलिस के पास पंहुचा पाना हमारी उपलब्धि होंगी , आप सभी बच्चियों को मोटिवेटेड देखकर हमें गर्व होता हैं, आप सभी बड़े लक्ष्य तय कर उसे साधना सीखे साधन की कमी कभी भी आपकी समस्या नहीं बनेगी जुझारू बनकर अपना लक्ष्य प्राप्त करें सफलता कई प्रयासों से प्राप्त होती हैं, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता हैं।
हिम्मत कार्यक्रम मे बालिकाओं को गुड टच बैड टच,पोक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट सहित कई विधिक जानकारी, साइबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी व बचाव एवं छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई एवं महिलाओ एवं बच्चियों से अभिव्यक्ति ऐप के महिला सुरक्षा हेतु कारगर होना बताकर डाउनलोड कराया गया, हिम्मत कार्यक्रम से अब तक 1400 से अधिक बच्चियां को हिम्मत कार्यक्रम के द्वारा सशक्त किया जा चुका हैं।
कार्यक्रम समापन के पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना उदयपुर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी उदयपुर से लंबित मामलो के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई साथ ही रोजनामचा के अधतन इंट्री चेक कर सारे रिकॉर्ड दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिए गए, सीसीटीएनएस मे जानकारी अधतन दर्ज होना पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा संतोष जाहिर किया गया, अधिकारियो कर्मचारियों से गुजारिश पूछकर उनकी समस्याओ का तत्काल निवारण करने निर्देश जारी किये गए।