कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय उधमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन रायपुर में समर्थ स्टड्डी सेंटर टैगोर नगर में राजश्री महिला समूह के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया । राष्ट्रीय उधमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान से श्री मनोज तिवारी ने startup इंडिया,व्यापार एवं उद्यमशीलता के बारे में हितग्राहियों को अवगत कराया ।
lead bank मैनेजर श्री अमित रन्जन सर ने बैंक से लोन लेने के लिए प्रक्रिया ब्याज की दरें लोन पर सब्सिडी और जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन कैसे कर सकते हैं की जानकारी प्रदान की ।
DIC के प्रबंढ़क श्री अम्य त्रिपाठी ने हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें वह स्वयं का व्यापार या उद्यम लगा सकते हैं। उद्यम आधार के फायदे भी बताएं और उसमें किस तरीके से पंजीकरण करना है उसके बारे में भी
हितग्राहियों को बताया सृष्टि यादव ने डिजिटल मार्केटिंग, शीलू शर्मा ने लाइफ स्किल्स ,हेमंत लहेजा जी ने सेल्स एंड मार्केटिंग एवं न यू खान सर ने बिज़नेस प्रोपोसल और उसका presentation करने हेतु विस्तृत जानकारी साजा की।
CITCON से reteried senior manager श्री प निमोन्कर सर ने detail प्रोजेक्ट रिपौर्ट और उदय्म मे उतार चढ़ाव और अपने उद्यम को सफल बनने अपने जीवन के अनुभव सज़ा किये।
हितग्राहियों ने गोल बाजार जाकर मार्केट सर्वे कर उद्यम लगाने हेतु कच्चा माल कहां से आएगा लेबर कितनी लगेगी सामान को खपाने के लिए बाजार एवं कितने प्रतिशत लाभ होगा की जानकारी दुकानदारों से प्राप्त की।
प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों ने हैंड वोवेन बैग की इंडस्ट्री विजिट में मशीनों का रूबरू परीक्षण किया एवं उन्होंने यह जाना कि किसी भी उद्यम को लगाने के लिए मशीनें कहां से क्रय की जाती है। कच्चा माल क एवं फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल अन्य खर्चे लेबर और अपने माल को बेचने के लिए बाजार किस तरीके से तैयार किया जाता है। राजश्री महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती निधि अग्रवाल गत 10 वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार उपलब्ध कराने अपनी पूरी टीम के साथ
रोजगारऊँमुखी कार्यक्रमों आयोजन करती रहती है ।