Realme ने Realme 10T 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन भारत में बीते साल लॉन्च किए गए Realme 9i 5G के रिब्रांडेड वर्जन है. यहां हम आपको Realme 10T 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
सॉफ्टवेयर और स्टोरेज
इस रियलमी फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है, जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है. एंड्रॉयड 12 पर आधारित ये लेटेस्ट फोन रियलमी यूआई 3.0 पर काम करता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है. फोन में डायनामिक रैम फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Realme 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन के बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेस है. साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Realme 10T 5G फोन पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक पर चलती है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह मोबाइल फोन 3.5mm जैक को सपोर्ट करता है.
Realme 10T 5G कीमत
रियलमी 10टी 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज बेस वेरियंट को 6,999THB (करीब 16,850 रुपये) में लॉन्च किया गया है. फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 THB (करीब 21,650 रुपये) में खरीदा जा सकता है. रियलमी का लेटेस्ट फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक और डैश ब्लू कलर में आता है और इसे दक्षिण एशियाई देशों में जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.