कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता खत्म करने को लेकर रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रवक्ता जुनैद हुसैन ने अपने बयान में कहा है के केन्द्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज को दबाने के लिए जिस अलोकतांत्रिक वा दुर्भावना पूर्ण ढंग से कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता खत्म की गई है वो भारतीय राजनीति में न्याय प्रणाली के दुरुपयोग एवं विपक्ष के प्रति सत्ताधारी दल की राजनैतिक मर्यादाओं को तार तार करने वाला है, जिस संसद में बैठ कर साध्वी प्रज्ञा जैसे आतंकवाद एवं कई गंभीर अपराधों के कई अन्य आरोपी सांसद के रूप में अपनी बात रख सकते हैं वहां राहुल गांधी जैसे जनलोकप्रिय नेता की दुर्भावनावश संसद से सदस्यता खत्म करना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है ,
भारतीय राजनीति में इस दिन को लोकतंत्र की हत्या के रूप में एक काले अध्याय की तरह याद रखा जायेगा ,
राहुल जी ने जिस मजबूती के साथ केंद्र सरकार और अडानी समूह के बीच मिली भगत वा भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोला हुआ है इससे सरकार घबरा कर इस तरह की कार्यवाही कर रही है क्योंकि इससे पहले भी संसद में राहुल जी की आवाज दबाने के लिए संसद को म्यूट किया जाना एवं संसद को लगातार न चलने देना ये सरकार द्वारा अडानी को बचाने की मुहिम का हिस्सा रहा है,
कांग्रेस पार्टी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से हर मोर्चे पे लड़ेगी , संसद से लेकर सड़क तक हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा